IND vs AUS WT20 WC Final: Shafali Verma dropped Alyssa Healy in the very first over|वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 652

Shafali Verma has dropped Healy in the very first over at covers. Healy chipped it straight to the fielder at covers but survives. Deepti Sharma ends up conceding 14 runs in the very first over with 3 boundaries.

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में आइसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, मैच के पहले ही ओवर में शफाली वर्मा ने एक बड़ी गलती कर दी, एलिसा हेली का कैच ओवर की पांचवी गेंद पर छोड़ दिया, दिप्ती शर्मा ने पहले ओवर में ही मौका बना दिया था।

#INDvsAUS #WT20WCFinal #ShafaliVerma